![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82143852/photo-82143852.jpg)
नई दिल्ली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अपने बर्थडे के मौके पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मुकाबले में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। राहुल का रविवार को 29वां बर्थडे था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 51 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आईपीएल मे राहुल का ये 23वां अर्धशतक था। राहुल की इस धमाकेदार पारी को उनकी महिला मित्र और बॉलिवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shett) ने भी सराहा है। अथिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में राहुल की वीडियो को अपलोड किया है जब वह 50 रन पूरे कर हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया ने इस वीडियो पर लिखा, 'बर्थडे ब्वॉय।' इससे पहले अथिया ने राहुल के बर्थडे पर अपनी और इस खिलाड़ी की मिरर सेल्फी पोस्ट की थी। अथिया की कॉमेंट पर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया था। केएल राहुल ने 45 गेंदों पर ठोका अर्धशतक केएल राहुल ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 45 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन की गेंद पर राहुल ने अर्धशतक पूरा किया। पंजाब टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट पर 128 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से पंजाब को हराया ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से रखे गए 196 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 18. 2 ओवर में 198 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी साव 32 जबकि मार्कस स्टोइनिस नाबाद 27 रन बनाए। ललित यादव 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से रिचडर्सन ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment