![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82030812/photo-82030812.jpg)
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नै सुपरकिंग्स (DC v CSK) को हराकर आईपीएल 2021 में जीत से शुरुआत की है। दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में सुपरकिंग्स को 8 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से पराजित किया। दिल्ली के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का विकेट झटकने के बाद बेहद खुश हैं। आवेश ने धोनी के विकेट को ड्रीम विकेट करार दिया है। इस युवा पेसर ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे मैच में धोनी को बोल्ड किया था। माही दो गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। इससे पहले साल 2018 में आवेश भारत के पूर्व कप्तान धोनी का विकेट लेने से चूक गए थे। तब कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने आवेश की गेंद पर धोनी का कैच टपका दिया था। आवेश ने अपने चार ओवर के स्पैल में 23 रन देकर दो विकेट निकाले। उमेश यादव पर मिली तरजीह दिल्ली (Delhi Capitals) ने अपने पहले मुकाबले में अनुभवी पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) की जगह इस 24 वर्षीय गेंदबाज को तरजीह दी। आवेश ने इस साल सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए 5 मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आवेश पर भरोसा जताया और इस तेज गेंदबाज ने अपने कप्तान के विश्वास को बनाए रखा। आवेश ने चेन्नै के दो अहम विकेट चटकाए जिसमें फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का विकेट भी शामिल था। 'शुरुआत से धोनी पर दबाव बनाने की थी योजना' दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में आवेश ने कहा, ' तीन साल पहले मैंने माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) का कैच ड्रॉप कर दिया था। लेकिन आखिर में ये सपना पूरा हुआ और अब मैं बहुत खुश हूं। हमारा प्लान यही था कि शुरू से माही भाई पर दबाव बनाया जाए क्योंकि वह लंबे समय से नहीं खेल रहे थे। मैंने दबाव के चलते ही विकेट हासिल किया। ' दिल्ली कैपिटल्स अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से 15 अप्रैल को खेलेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment