![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81961461/photo-81961461.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) के 14वें एडिशन के लिए सभी आठों फ्रैंचाइजी ने इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच के जरिए खुद की तैयारी को परखना शुरू कर दिया है। तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) भी नए सिरे से शुरुआत करने को तैयार हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), सुरेश रैना (Suresh Raina), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) जैसे स्टार खिलाड़ी पिच पर प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी लॉफ्टेड शॉट्स खेलते हुए देखे जा सकते हैं। माही ने निभाई विकेटकीपिंग की भूमिका 148 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग भी करते हुए देखे जा सकते हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी बड़े बड़े शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें स्क्वेयर कट भी शामिल हैं। बल्लेबाजी के बाद धोनी विकेटकीपिंग की भूमिका में उतरते हैं। इस दौरान उन्हें ट्रेडमार्क स्टाइल यानी बल्लेबाज को ललचाते हुए गिल्लियां बिखेर कर उसे स्टंप आउट कर दते हैं। सं न्यास के बाद पहली बार एक साथ बल्लेबाजी करते दिखे धोनी और रैना इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना और धोनी इस वीडियो में पहली बार एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रैना पिछली बार निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इस समय रैना आईपीएल को लेकर जमकर तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रैक्टिस की कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से साझा भी किए। पिछली बार सातवें स्थान पर रही थी चेन्नै आईपीएल 2020 में चेन्नै की टीम प्वाइंटस टेबल में सातवें नंबर पर रही थी। लीग के 13 साल के इतिहास में धोनी के सुपरकिंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहे थे। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नै सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के खिलाफ करेगी।
No comments:
Post a Comment