![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81867967/photo-81867967.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) के आयोजन से पूर्व विदेशी खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर सवाल उठाए हैं। आईपीएल (IPL 14) के 14वें एडिशन का आयोजन 9 अप्रैल से होगा। हेजलवुड और मार्श ने लिया नाम वापस ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को इस टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया। इससे पहले हेजवुड के हमवतन ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी आईपीएल 14 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। हेजलवुड को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से जबकि मार्श को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलना था। इरफान ने कही ये बात इरफान ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ' मैं खिलाड़ियों की मानसिक थकान को समझ सकता हूं लेकिन टूर्नमेंट के नजदीक आने पर नाम वापस लेना?' आईपीएल के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स टीम 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 30 मई को खेला जाएगा फाइनल कोरानावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था लेकिन इस बार इस टी20 लीग का आयोजन देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा। लीग में कुल 56 मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नए नवले नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 30 मई को खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment