![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82258453/photo-82258453.jpg)
नई दिल्ली भारत में इस समय कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। देश के कई शहरों के अस्पतालों में लगातार ऑक्सिजन की कमी का मामला सामने आ रहा है। इस बीच आईपीएल 2021 में कोलकताा नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) नेक काम को आगे आए हैं। कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है। खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी। कमिंस ने कही ये बात कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि भारत सरकार आईपीएल जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’मुहैया कराती है। अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या आईपीएल का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है।' कमिंस ने इस बयान में कहा, 'मुझे सलाह दी गई है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।' कमिंस ने आईपीएल में खेल रहे उन सभी खिलाड़ियों से आगे आकर मदद की अपील भी की है। कोरोना के डर से चार विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं जिसमें लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), एंड्रयू टाय (Andrew Tye) के अलावा एडम जांपा (Adam Zampa) और केन रिचडर्सन (Kane Richardson) शामिल हैं। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे 4 में हार मिली है वहीं एक मैच में उसे जीत नसीब हुई है। पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल में थकान की वजह से आईपीएल को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं। ये सभी मैच मुंबई और चेन्नई में खेले गए। अब दिल्ली और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे। देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किए गए देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किए गए दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। कमिंस ने कहा 'इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है।'
No comments:
Post a Comment