![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82100995/photo-82100995.jpg)
मुंबईदिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्जे () कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के कारण दो अतिरिक्त दिनों तक कड़े क्वारंटीन में रहने के बाद शुक्रवार को उससे बाहर आ गए। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को क्वारंटीन के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था। जिससे उनका क्वारंटीन जारी रहा। इसके बाद आरटी-पीसीआर जांच में तीन बार नेगेटिव आने के आद उन्हें टीम से जुड़ने की मंजूरी दे दी गयी। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ‘तेज गेंदबाजी के हमारे सुपरस्टार अब क्वारंटीन से बाहर है। कोविड-19 की गलत रिपोर्ट के बाद एनरिक नॉर्त्जे जांच में तीन बार नेगेटिव रहे और वह अब टीम बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) का हिस्सा है। हमें उन्हें गेंदबाजी करते देखने का इंतजार है।’ फ्रैंचाइजी से जारी वीडियो में नॉर्त्जे ने कहा, ‘कमरे (क्वारंटीन) से बाहर होना और नाश्ते के समय सब को देखकर अच्छा लग रहा है। आज अभ्यास शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में वापस जाना अच्छा होगा और यह अच्छा है कि आईपीएल भारत में हो रहा है। मैदान पर वापसी करना रोमांचक है।’ आईपीएल में कोविड-19 के गलत जांच से प्रभावित होने वाले नॉर्त्जे दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।
No comments:
Post a Comment