![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81781511/photo-81781511.jpg)
नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के सत्र से हट गए हैं। मार्श लंबे तक बायो बबल में नहीं रहना चाहते। उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और हैदराबाद को कुछ दिनों पहले दे दी थी। उनकी जगह इंग्लैंड जेसन रॉय को टीम में शामिल किया गया है। वह मार्श की जगह लेंगे। आईपीएल के ताजा बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार, मार्श को सात दिनों तक आईसोलेशन में रहना पड़ता। हैदराबाद की टीम ने मार्श को 2020 की नीलामी में उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में भी वह ज्यादा समय तक बाहर रहे थे। दूसरी ओर, जेसन रॉय को इस सीजन में कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद उन्होंने इस लीग में नहीं खेल पाने को लेकर दुख भी जताया था। हालांकि, अब वह खुश होंगे, क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में वह शामिल हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment