![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81747799/photo-81747799.jpg)
नई दिल्ली भारत और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बीच क्रिकेट सीरीज कई फैंस को उत्साहित करती है। हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट भी आई कि इस साल के मध्य में दोनों के बीच एक छोटी टी20 इंटरनैशनल सीरीज भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच 8 साल के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज होगी। राजनीतिक तनाव के बीच भी दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अकसर दोस्ताना बातें ही देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर भी आप इसे देखते रहते हैं। हाल ही में स्पोर्ट्स प्रजेंटर गौतम भिमानी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की जब उन्होंने मुंबई के ताज होटल में होली मनाई थी। भिमानी ने ट्विटर पर वह तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, 'मेरी पसंदीदा क्रिकेटिंग होली! भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने पूल में होली खेली।' इस तस्वीर में उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम नजर आ रहे हैं। अकरम ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है- 'हैपी होली। वह भी क्या था। यह 1987 के भारत दौरे की तस्वीर है।'
No comments:
Post a Comment