![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81287641/photo-81287641.jpg)
अहमदाबादभारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच (Ravi Shastri) ने सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी। शास्त्री फिलहाल अहमदाहाद में टीम इंडिया के साथ हैं जहां के अस्पताल में उन्होंने वैक्सीन लगवाई। शास्त्री ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। पढ़ें, 58 वर्षीय शास्त्री ने लिखा, 'COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। इस महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए मेडिकल प्रफेशनल और वैज्ञानिकों का धन्यवाद।' उन्होंने लिखा कि COVID-19 टीकाकरण से निपटने में अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पिटल में कांताबेन और उनकी टीम के पेशेवर रवैये से वह प्रभावित हैं। इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की थी। अब सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही 4 मार्च से शुरू होना है।
No comments:
Post a Comment