![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81374068/photo-81374068.jpg)
रोमभारतीय महिला पहलवान (Vinesh Phogat) ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज () में जीत दर्ज करके लगातार दूसरे सप्ताह दूसरा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने इस जीत के साथ अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर-1 रैंकिंग हासिल की। वर्ल्ड चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विनेश तोक्यो ओलिंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाइ करने वालीं एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं। उन्होंने 53 किग्रा के फाइनल में कनाडा की डायना मैरी हेलन वीकर को 4-0 से हराया। 26 साल की विनेश ने अपने सभी अंक पहले पीरियड में हासिल किए और दूसरे पीरियड में अपनी बढ़त बरकरार रखकर गोल्ड मेडल जीता। विनेश ने पिछले सप्ताह कीव में गोल्ड जीता था और इससे उन्हें यह विश्वास हो गया होगा कि ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही चल रही हैं। पढ़ें, इस भारतीय पहलवान ने प्रतियोगिता में विश्व की नंबर तीन पहलवान के रूप में प्रवेश किया और 14 अंक हासिल करके फिर से नंबर-1 बन गईं। कनाडा की पहलवान टूर्नमेंट से पहले 40वें नंबर पर थी लेकिन अब वह विनेश के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। विनेश ने टूर्नमेंट में एक भी अंक नहीं गंवाया। उन्होंने तीन में से अपने दो मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वी को चित किया।सरिता मोर ने शनिवार को 57 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता था।
No comments:
Post a Comment