![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80673486/photo-80673486.jpg)
चेन्नैइंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भले ही आईपीएल में नियमित खेलते हों लेकिन उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की रणनीतियों का पता नहीं चल पाता। आईपीएल से दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के खेल को समझने का मौका मिलता है। इससे इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आगामी सीरीज में कितना फायदा होगा, यह पूछने पर भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘हम आईपीएल में भले ही साथ खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग है। हमें पता है कि उनके गेंदबाज यहां कैसे गेंदबाजी करेंगे। टेस्ट क्रिकेट सीमित ओवरों के क्रिकेट से अलग है।’ उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल में उनसे सारे गुर साझा नहीं करते। हम भले ही साथ खेलते हों लेकिन देश के लिए खेलते समय आप व्यक्तिगत और टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’
No comments:
Post a Comment