![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81166511/photo-81166511.jpg)
मेलबर्न नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को ऑटोग्राफ देने की आदत है लेकिन एक महिला ने उनसे अब तक की सबसे अजीब रिक्ववेस्ट की। दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी के पास एक युवा गर्भवती फैन आईं। महिला ने जोकोविच से उनकी प्रेग्नेंट बेली पर ऑटोग्राफ देने को कहा। फैन के इस अनुरोध को जोकोविच ने पूरा भी किया। जोकोविच ने महिला के बेली पर ऑटोग्राफ देने से पहले उस पर लव हार्ट भी बनाया। जोकोविच खुद दो बच्चों के पिता है। उन्होंने परिवार के महत्व पर बात की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे सफर के कारण लगातार परिवार से दूर रहने का उन पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा था, 'कई बार इससे मेरा दिल टूट जाता है।' साल 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं थीं लेकिन आखिर इसका आयोजन हुआ और नतीजा भी वही निकला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने मेलबर्न पार्क में अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और करियर का 18वां ग्रैं स्लैम खिताब जीता। जोकोविच को ट्रोफी जीतने से कोई नहीं रोक पाया यहां तक कि टूर्नमेंट के बीच में ही एबडोमिनल में चोट भी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए जोकोविच ने सोमवार को बीच पर अपनी ऑस्ट्रेलियन ओपन ट्रोफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
No comments:
Post a Comment