![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80652143/photo-80652143.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड () के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambram Stadium) में खेला जाएगा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चयन करते हुए भारत के पास अधिक विकल्प नहीं होंगे। दूसरे तेज गेंदबाज के स्थान के लिए अनुभवी () को युवा () से कड़ी टक्कर मिलेगी। भारत ने मंगलवार को अपने तीन में से पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। आम तौर पर स्पिनरों के मददगार रहने वाले चेपक के पारंपरिक विकेट को देखते हुए पहले टेस्ट में भारत दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'यह चेपक की पारंपरिक पिच की तरह है। इसमें इंग्लैंड जैसी विकेटों की झलक नहीं होगी। इस उमस भरे मौसम में आपको विकेट पर घास की जरूरत होती है जिससे कि यह आसानी से नहीं टूटे। इस विकेट से स्पिनरों को मदद मिलेगी जैसा कि हमेशा होता है।' हेड कोच रवि शास्त्री पर होंगी नजरें सभी की नजरें हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गेंदबाजी कोच भरत अरुण और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तिकड़ी पर टिकी होगी कि वह तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआई जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार के रूप में किसे चुनते हैं। ईशांत ने हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है ईशांत ने पिछले लगभग एक साल से लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है जबकि सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार फॉर्म में थे जहां उन्होंने ब्रिसबेन में एक पारी में पांच विकेट सहित तीन टेस्ट में कुल 13 विकेट चटकाए। ईशांत ने हाल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है जहां उन्होंने चार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैचों में कुल 14.1 ओवर गेंदबाजी की। उम्मीद है कि गेंदबाजी कोच अरुण अगले दो दिन में ईशांत और सिराज को लेकर फैसला करेंगे। सुंदर और अक्षर में होगा कड़ा मुकाबला दूसरा फैसला थोड़ा और मुश्किल हो सकता है जहां फॉर्म में चल रहे वॉशिंगटन सुंदर और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल में से एक को सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का साथ देने के लिए चुना जा सकता है। वॉशिंगटन ने ब्रिसबेन में पदार्पण करते हुए अर्धशतक जड़ा और चार विकेट चटकाए लेकिन उनकी मौजूदगी से टीम में दो एक जैसे स्पिनर होंगे लेकिन उनके अनुभव में काफी अंतर होगा। अक्षर भी बल्लेबाजी में अपना दम दिखा सकते हैं जबकि वह रविंद्र जडेजा के समान विकल्प भी होंगे। हार्दिक पंड्या का क्वारंटीन बुधवार को होगा खत्म इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या () का क्वारंटीन बुधवार सुबह खत्म होगा और वह टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए जुड़ेंगे। लंबे समय बाद टेस्ट टीम का हिस्सा बने पंड्या निजी काम के कारण एक दिन देर से टीम से जुड़े थे। पंड्या को भले ही पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिले लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए उनके गेंदबाजी का बोझ बढ़ने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment