![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080769067/photo-80769067.jpg)
चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम (India vs England 1st Test) को 227 रन से शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने को यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम है। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह से चेन्नै टेस्ट में भारत को चारों खाते चित किया उससे टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले रणनीति पर दोबारा से विचार करने पर मजबूर कर दिया है।
![IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड ने चेन्नै टेस्ट में दी शिकस्त, शर्मनाक हार के ये रहे 5 कारण IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड ने चेन्नै टेस्ट में दी शिकस्त, शर्मनाक हार के ये रहे 5 कारण](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769067,width-255,resizemode-4/80769067.jpg)
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 578 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया वहीं ओपनर डॉम सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 82 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर खड़ा किया वहीं भारतीय टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन बनाए।
आइए जानते हैं भारत की हार के 5 कारण:-
इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर बनाया दबाव
![इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर बनाया दबाव इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर बनाया दबाव](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769201,width-255,resizemode-4/80769201.jpg)
कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी की अहमियत समझते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। दोहरा शतक जड़ने वाले रूट ने सिबली के साथ 200 रन की साझेदारी की। इसके बाद रूट और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट पर 124 रन की पार्टनशिप हुई। भारतीय टीम इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 578 रन के दबाव से नहीं उबर सकी।
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
![भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769261,width-255,resizemode-4/80769261.jpg)
जिस पिच पर चेन्नै के गेंदबाज लगातार विकेट झटक रहे थे वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। मैच के शुरुआती दो दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के जूझते नजर आए। भारतीय गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट के लिए नया प्लान तैयार करना होगा। अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा ने काफी निराश किया। इशांत सिर्फ 3 विकेट ही चटका पाए, हालांकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 विकेट जरूर पूरा किया।
अश्विन, नदीम, बुमराह, ईशांत ने डाले 27 नो बॉल
![अश्विन, नदीम, बुमराह, ईशांत ने डाले 27 नो बॉल अश्विन, नदीम, बुमराह, ईशांत ने डाले 27 नो बॉल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769323,width-255,resizemode-4/80769323.jpg)
भारतीय गेंदबाजों आर अश्विन, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने मिलकर कुल 27 नो बॉल डाले। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए वहीं बुमराह और नदीम कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। बुमराह और नदीम ने चार चार विकेट निकाले।
कम अनुभवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को छकाया
![कम अनुभवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को छकाया कम अनुभवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को छकाया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769409,width-255,resizemode-4/80769409.jpg)
इंग्लैंड के कम अनुभवी स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में फंसाने में सफल रहे। डॉम बेस और जैक लीच ने अपने पहले भारतीय दौरे पर सबको प्रभावित किया है। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के 20 में से 11 विकेट अपने नाम किए। बेस और लीच ने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं।
जेम्स एंडरसन का तूफान
![जेम्स एंडरसन का तूफान जेम्स एंडरसन का तूफान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80769380,width-255,resizemode-4/80769380.jpg)
टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर काफी बातें हो रही थी। हालांकि एंडरसन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे। इस पेसर ने चेन्नै टेस्ट के पांचवें दिन ओपनर शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर अपने इरादे जता दिए थे कि जीत के लिए आज वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। एंडरसन ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए जिसमें पहली पारी के दो जबकि दूसरी पारी के 3 विकेट शामिल थे।
No comments:
Post a Comment