नई दिल्ली पाकिस्तान के स्पिनर ने अपने डेब्यू मैच में ही रेकॉर्ड बना दिया। अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट लिए। 34 साल 114 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले नौमान दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यूटन हैं जिन्होंने अपनी पहले ही टेस्ट मै में पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। यह रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के फेन क्रेसवेल के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1949 में 34 साल 146 की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। नौमान ने कराची में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडिन मार्करम (74) के रूप में पहला विकेट लिया। इसके बाद तेंबा बावुमा (40) को अपना शिकार बनाया। नौमान ने साउथ अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटने में देर नहीं लगाई। उन्होंने जॉर्ज लिंडे (11), कगिसो राबाडा (1) और एनरिच नॉर्त्जे (0) को आउट किया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के खिपरो जैसे छोटे शहर से आने वाले स्पिनर के पिता एक फैक्ट्री में क्लर्क का काम करते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर का सफर बहुत लंबा रहा है। 15 साल तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें पाकिस्तान की नैशनल टीम में जगह मिली है। डेब्यू करने के बाद उन्होंने कहा था, 'पिछले दो फर्स्ट-क्लास सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने और विकेट लेने के बाद मुझे राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की उम्मीद थी।' उन्होंने कहा, 'यह एक लंबा सफर रहा है। मैं खिपरो में पैदा हुआ और वहीं पढ़ाई की लेकिन प्रफेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैं हैदराबाद (सिंध) चला आया।'
No comments:
Post a Comment