![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80502641/photo-80502641.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है। पंड्या ने गुरुवार को अपने बेटे के साथ फ्लाइट में बैठे हुए एक फोटो शेयर की। हार्दिक पंड्या ने बेटे अगस्त्य को गोद में बैठाकर एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने साथ में लिखा कि यह उनके बेटे की पहली फ्लाइट है। पढ़ें, उन्होंने बेटे के साथ हंसते हुए इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'मेरे बेटे की पहली फ्लाइट।' हालांकि उन्होंने यह तो नहीं बताया कि वह कहां जा रहे हैं लेकिन यह संभव है कि यह तस्वीर चेन्नै के लिए रवाना होने के दौरान की है जहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के कारण छह दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। फिर भी क्रिकेटरों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई है। भारत की मेजबानी में इंग्लैंड टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से खेलेगी। शुरुआती दोनों टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment