![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80162729/photo-80162729.jpg)
सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाई मार्नस लाबुशेन और स्मिथ ने संभलकर खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 66 ओवर में 188 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। तभी बारिश होना शुरू हो गई। जिसके चलते मैच को रोक दिया गया है। लाबुशेन 78 रन और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर पिट पर हटे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 166/2 टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा बाधित पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 166 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ओपनर विल पुकोवस्की (62) और मार्नस लाबुशेन (67*) ने अर्धशतक जड़े। लाबुशेन के साथ स्मिथ 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर (5) को पविलियन भेजा जबकि नवदीप सैनी ने पुकोवस्की को lbw आउट किया।
No comments:
Post a Comment