![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80263681/photo-80263681.jpg)
नई दिल्ली श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर और दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाज ने भारतीय ऑफ स्पिनर की तारीफ की है। मुरलीधरन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अश्विन टेस्ट में 700 विकेट ले सकते हैं। यहां तक कि वह 800 विकेट भी ले सकते हैं। जो ब्रिसबेन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे, के नाम अभी तक 396 विकेट हैं वहीं अश्विन ने 74 टेस्ट मैचों में 377 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने कहा, 'अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह एक महान गेंदबाज हैं। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई और युवा गेंदबाज 800 विकेट हासिल कर पाएगा। शायद नाथन लायन के पास यहां तक पहुंचने की प्रतिभा नहीं है। वह 400 विकेट के करीब हैं लेकिन 800 तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।' मुरलीधरन श्रीलंकाई क्रिकेट के साथ तो नहीं जुड़े हुए लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं। मुरली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट के साथ समस्या यह है कि टी20 और वनडे ने काफी नियम बदल दिए हैं।' उन्होने कहा, 'जब मैं खेला करता था तब बल्लेबाज तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे और विकेट भी सपाट हुआ करते थे। अब वे टेस्ट मैचों को तीन दिन में समाप्त करना चाहते हैं। हमारे दौर में गेंदबाजों को बॉल को स्पिन कराने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती थी और नतीजा हासिल करने के लिए कुछ जादू करना पड़ता था। आजकल अगर आप कुछ समय के लिए सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करें तो आपको पांच विकेट मिल जाते हैं। ऐसा होना निश्चित है क्योंकि बल्लेबाज ज्यादा समय तक अटैक किए बिना नहीं रह सकते।'
No comments:
Post a Comment