![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79705423/photo-79705423.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर ने टीम इंडिया के कैप्टन को तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन बार आउट किया लेकिन उनका मानना है कि टेस्ट सीरीज में नई शुरुआत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। विराट सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में खेलेंगे जिसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। सीरीज का पहला टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में एडिलेड में खेला जाएगा। पढ़ें, हेजलवुड ने कहा, 'नहीं.. मुझे नहीं लगता कि मुझे उनके (विराट) खिलाफ किसी तरह की बढ़त रहेगी। सफेद गेंद से उनके खिलाफ मेरी किस्मत ने साथ दिया। इससे आप अगले फॉर्मेट में मदद ले सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक नई शुरुआत होगी। गुलाबी गेंद से कहानी अलग होती है। उन्होंने पिछले साल लाल गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।' 29 वर्षीय हेजलवुड ने कहा, 'उनके खिलाफ शुरुआत भी अहम है। एक ही टेस्ट में दो पारियां खेलते हैं, यह जरूरी है कि हम उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करें और दोनों पारियों में उनके प्रभाव को खत्म करें।' ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 114 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हेजलवुड ने पिंक बॉल से गेंदबाजी को लेकर कहा कि उनकी टीम रात में गेंदबाजी करना पसंद करेगी, क्योंकि गेंद लाइट्स में ज्यादा मूव करती है। हेजलवुड ने साथ ही माना कि गेंदबाज को फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि गेंद नई है या पुरानी। उन्होंने कहा, ,'अगर हमारा इंग्लैंड दौरा देखें तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड रात में गेंद को स्विंग करा रहे थे और मैच जल्दी खत्म हो रहा था। इसके उलट जब आपके पास रात में पुरानी गेंद होती है और दो बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह काफी आसान हो जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि नई गेंद कब आती है।'
No comments:
Post a Comment