दुबई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बैंगलोर ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है इसुरु उदाना के स्थान पर मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। वहीं चेन्नै ने मोनू सिंह और मिशेल सैंटनर को टीम में जगह दी है जबकि शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड अंतिम 11 में शामिल नहीं हैं। यूं तो गणित के लिहाज से देखें तो चेन्नै सुपर किंग्स के लिए रास्ते अभी पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं। पर टीम प्रबंधन भी जानता है कि उसकी संभावनाएं अब बेहद कम हैं। चेन्नै सुपर किंग्स रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन. जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल कप्तान और कोच अब अगले सीजन की बात करने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह एक और जीत हासिल कर टॉप पर आ जाएगी साथ ही उसका प्लेऑफ क्वॉलिफिकेशन भी पक्का हो जाएगा। चेन्नै के साथ सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। टीम के सीनियर खिलाड़ियों- हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सीजन में न खेलने का फैसला किया और बाकी खिलाड़ी उस कमी को पूरा नहीं कर सके। वहीं बैंगलोर की पूरी टीम रंग में नजर आ रही है। उसके कप्तान विराट कोहली के साथ ही युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एबी डि विलियर्स भी दमदार खेल दिखा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment