नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए बीते दो साल अच्छे नहीं रहे थे। टीम साल 2018 और 2019 में पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी लेकिन इस बार की बात अलग है। आधा सीजन खत्म होने के बाद टीम टॉप 3 में है। यूएई में खेले जा रहे इस सीजन में बैंगलोर ने सात में से पांच मैच जीते हैं। टीम के बल्लेबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे हैं साथ ही उसके गेंदबाजों खास तौर पर स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपनी फिरकी पर विपक्षी बल्लेबाजों को नचा रहे हैं। कोहली को अपने लेग स्पिनर पर बहुत भरोसा है और वह अहम मौकों पर उन्हें गेंद थमाते हैं। चहल बहुत कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और विपक्षी टीम को बहुत ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए और दिनेश कार्तिक का अहम विकेट लिया। मैच के बाद चहल ने एक तस्वीर पोस्ट की और पूरी टीम के खेल की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि एक अकेला आदमी कुछ खास नहीं कर सकता पूरी टीम का प्रदर्शन मायने रखता है। इस कैप्शन पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने टिप्पणी की। अपने दौर के आक्रामक बल्लेबाज युवराज के जवाब को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। युवराज ने लिखा, 'तू किसी को मारने नहीं दे रहा! लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा! शानदार स्पेल युजी टॉप क्लास।' युवराज ने साल 2019 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चहल की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए थे।
No comments:
Post a Comment