![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78362142/photo-78362142.jpg)
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज मुकाबला टीम इंडिया के दो धुरंधर सितारों का होगा। एक ओर होंगे रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस तो दूसरी ओर विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दोनों ही टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं और एक जीत दर्ज की है। दोनों स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमें हैं। एक से बढ़कर एक नाम। एक से बढ़कर एक खिलाड़ी। मुंबई की टीम हालांकि अब तक सबसे ज्यादा चार बार चैंपियन बनी है वहीं बैंगलोर की टीम अभी तक ट्रोफी पर नाम नहीं लिखवा पाई है। दुबई में दोनों टीमों की पूरी कोशिश एक दूसरे पर इक्कीस साबित होने की होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के अपने पहले मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ हार मिली लेकिन इसके बाद टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना खाता खोल लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता। हैदराबाद का कमजोर मिडल ऑर्डर दबाव में आ गया और बैंगलोर ने जीत के साथ खाता खोला। हालांकि किंग्स इलेवन पंजबाके सामने उनकी टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। डेथ ओवर्स में टीम की कमजोर बोलिंग जाहिर हो गई और केएल राहुल ने इसका जमकर फायदा उठाया। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी
No comments:
Post a Comment