![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76892515/photo-76892515.jpg)
जोहानिसबर्ग क्रिकेट साउथ अफ्रीका () के कार्यकारी सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) जैक्स फॉल ने कहा कि उनका बोर्ड Black Lives Matter ' (BLM)' अभियान के साथ एकजुटता से खड़ा है और वह इस भेदभाव के खिलाफ लोगों को शिक्षित करने के लिए अपने सभी मंचों का उपयोग करेगा। एक मीडिया बयान में ने कहा कि बोर्ड की स्थापना गैर-नस्लवाद और समावेश के सिद्धांतों पर की गई थी। बयान के मुताबिक, 'सीएसए का लक्ष्य सही मायने में विजेताओं का राष्ट्रीय खेल बनने की है, जिसे बहुमत का समर्थन प्राप्त हो और 'ब्लैक लाइव्स मैटर' से जुड़ाव रखता हो। इसे समझना इतना ही आसान है।' फॉल ने कहा, 'साढ़े पांच करोड़ से अधिक साउथ अफ्रीकी लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक नैशनल खेल निकाय के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी आवाज का उपयोग सभी प्रकार के भेदभाव वाले विषयों पर शिक्षित करने लिए करें।' रंगभेद की नीति के कारण साउथ अफ्रीका की टीम लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही थी। इसमें अब काफी बदलाव आया है और टीम में श्वेत और अश्वेत खिलाड़ियों की भागीदारी रहती है। अमेरिका में श्वेत पुलिस अधिकारी की बर्बरता से अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बीएलएम आंदोलन ने दुनियाभर में गति पकड़ी। दुनियाभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच माइकल होल्डिंग, जेसन होल्डर, डैरेन सैमी जैसे क्रिकेटरों ने भी खुद के साथ हुए भेदभाव के अनुभवों को साझा किया।
No comments:
Post a Comment