नई दिल्ली बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अल-अलीम हुसैन (Al-Ameen Hossain) ने कहा है कि उनकी नजर में विराट कोहली (Virat Kohli) बाकी बल्लेबाजों से इस लिहाज से अलग हैं कि वह हर गेंद पर गेंदबाज को स्लेज करते हैं। हुसैन ने कहा कि बाकी बल्लेबाज अच्छी गेंद को डिफेंड करते हैं लेकिन विराट गेंदबाज को स्लेज करते हैं। बांग्लादेश की क्रिकफ्रेंजी वेबसाइट के फेसबुक लाइव पर बोलते हुए हुसैन ने कहा, 'जब भी आप विराट को कोई डॉट बॉल फेंकेंगे तो वह आपको स्लेज करेंगे। वह आपको ऐसी बातें कहेंगे जो आप दर्शकों के सामने नहीं बोल सकते। वह गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, मानसिक रूप से उन्हें परेशान करना चाहते हैं।' विराट कोहली कई बार मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ जुबानी जंग करते नजर आए हैं। ऐसा देखा गया है कि इसके बाद भारतीय कप्तान का जोश अकसर बढ़ जाता है। हुसैन ने आगे कहा, 'मैंने क्रिस गेल, शिखर धवन, रोहित शर्मा और दुनिया के अन्य महान बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है। कोई भी ऐसा नहीं करता। जब आप अच्छी गेंद फेंकते हो तो वे डिफेंड करते हैं। कोहली ऐसे नहीं हैं, वह आपको जवाब में स्लेज करेंगे।' इससे पहले, बांग्लादेशी तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन ने भी विराट के साथ अपनी गर्मागर्मी के किस्से शेयर किए थे। इसमें अंडर-19 के दिनों में हुई बहस भी शामिल थी। रूबेल न तमीम इकबाल के साथ अपने फेसबुक लाइव में कहा था, 'वह तब बहुत ज्यादा स्लेजिंग करते थे। मुझे लगता है कि राष्ट्रीय टीम के लिए वह थोड़ा कम स्लेज करते हैं।'
No comments:
Post a Comment