![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74691061/photo-74691061.jpg)
नई दिल्ली दुनिया के महान बल्लेबाज ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए कमर कस ली है। सचिन ने आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से एक विडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की कि इस घातक वायरस को हराने के लिए देश के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाएं और अगर बहुत जरूरी न हो कुछ दिन दोस्तों से न मिलें। मास्टर ब्लास्टर ने 1 मिनट 21 सेकंड का यह विडियो हिंदी में पोस्ट किया है और विडियो का कैप्शन भी हिंदी में लिखा है। सचिन ने यहां इंडिया फाइट्स कोरोना हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को भी टैग किया। सचिन ने विडियो के कैप्शन में लिखा, 'एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं। हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID- 19) को दूर रख सकते हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें।' इस विडियो में सचिन ने लोगों से अपील की कि कुछ दिन तक भीड़ की जगहों और सामाजिक कार्यक्रमों में न जाएं। और अगर जरूरत न हो तो लोगों से न मिलें क्योंकि यह वायरस एक इनसान से दूसरे इनसान तक फैलता है। इसके अलावा तेंडुलकर ने समझाया, 'अगर आपको बुखार है, खांसी है या सांस लेने में तकलीफ है तो अपने नजदीकी डाक्टर के पास जाएं। साथ ही तेंडुलकर ने यह भी अपील की अगर आपको लगता है कि किसी अन्य को खांसी, बुखार है तो उससे दूरी बनाएं। और आप 1075 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर जरूरी मदद ले सकते हैं। 46 वर्षीय इस महान बल्लेबाज ने इस विडियो में दो और अपील कीं जिसमें से एक थी आप जितना संभव हो उतनी बार साबुन से हाथ धोएं और 20 सेकंड कर अपने हाथ बहते पानी में मल मलकर धोएं। तेंडुलकर ने चौथी अपील में कहा कि आप अफवाहों में बिल्कुल न आएं और घबराए नहीं। बता दें सचिन ने इससे पहले भी मंगलवार को हाथ धोने के सही तरीके वाला एक विडियो जारी कर खुद को स्वच्छ रखकर इसे हराने की बात कही थी। सचिन के अलावा भारतीय खिलाड़ियों में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, रोहित शर्मा, ऐथलीट हिमा दास, भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली भी लोगों से जागरूक और सावधान रहने की अपील कर चुके हैं। हिमा दास की कोरोना वायरस के बचाव की अपील टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी की थी अपील टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की अपील
No comments:
Post a Comment