![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74390013/photo-74390013.jpg)
नई दिल्ली भारत कोरोना वायरस के खतरे के कारण साइप्रस में होने वाले आगामी निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हट गया। शॉटगन वर्ल्ड कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (ISSF) से मान्यता प्राप्त है, जिसका आयोजन 4 से 13 मार्च के बीच किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (ISSF) के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नमेंट से हटाने का फैसला किया गया है। सूत्रों ने कहा, 'कोरोना वायरस एकमात्र कारण है, जिससे हमने हटने का फैसला किया। ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया।' कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दुनिया भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं। भारत 16 से 26 मार्च के बीच डा. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग-थलग रखा गया है।
No comments:
Post a Comment