![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73851714/photo-73851714.jpg)
कोच्चिरफेल क्रिवेलारो, नेरिजुस वाल्सकिस और लालियानजुआला चांग्ते के 2-2 गोल के दम पर दो बार की चैंपियन चेन्नैयिन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मुकाबले में शनिवार को यहां मेजबान केरल ब्लास्टर्स को 6-3 से शिकस्त दी। गोल की बारिश वाले इस मुकाबले में घरेलू टीम के लिए तीनों गोल कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने किए। इस जीत के साथ ही चेन्नैयिन की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई। टीम ने 14वें मैच में छठी जीत हासिल की। उसके खाते में अब 21 अंक हो गए हैं और उसने चौथे स्थान पर काबिज मुंबई सिटी एफसी (23) से अंकों का फासला कम कर लिया है। ब्लास्टर्स को 15 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है। यह टीम 14 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज है।
No comments:
Post a Comment