![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73723565/photo-73723565.jpg)
हैमिल्टनभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यू जीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच के लिए भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि न्यू जीलैंड में स्कॉट कगीलेन को ब्लेयर टिकनर की जगह शामिल किया गया है। देखें, भारतीय टीम 5 मैचों की इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है, इससे यह मैच मेजबान टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद रहा है। पहले बल्लेबाजी फायदेमंदइस ग्राउंड पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पिछले पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों में से 4 मैच जीते हैं। हालांकि टीम इंडिया बेजोड़ फॉर्म में है और पहले मैच में तो 204 रनों का पहाड़ सरीखा लक्ष्य भी आसानी से पाया था। मौसमहैमिल्टन में दिन में हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन मैच अवधि के दौरान मौसम में सुधार आएगा। ऐसे में दर्शकों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। अच्छी बात यह है कि इस ग्राउंड में बढ़िया ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है। मैच के दौरान तापमान 19 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। प्लेइंग XIभाारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन डि ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कगीलेन, हामिश बेनेट
No comments:
Post a Comment