![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73618893/photo-73618893.jpg)
मडगांवहुगो बोउमोस के दो और जैकीचंद सिंह के एक गोल की मदद से एफसी गोवा ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग () के मौजूदा सत्र के अपने 14वें मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हराकर तालिका में शीर्ष पर वापसी की। एफसी गोवा की यह मौजूदा सत्र में आठवीं जीत है जिससे उसके 27 अंक हो गए हैं और वह बेंगलुरु एफसी (25) को पीछे छोड़ते हुए तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया। ब्लास्टर्स सत्र की छठी हार के बाद आठवें क्रम पर कायम हैं। पढ़ें, यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गोवा ने पहले हाफ में दो गोल किए जबकि केरल ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में दो गोल करते हुए बराबरी हासिल कर ली थी लेकिन 83वें मिनट में बोउमोस द्वारा किए गए गोल ने जीत का अंतर पैदा किया और गोवा को तीन अंक दिला दिए। बोउमोस ने इससे पहले 26वें मिनट में गोवा का खाता खोला जबकि हाफ टाइम से ठीक पहले जैकीचंद सिंह ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। ब्लास्टर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। मेसी ने 53वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। मेसी का यह सत्र का सातवां गोल है। मैच के 69वें मिनट कप्तान ओग्बेचे ने गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
No comments:
Post a Comment