![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/09/5_1578543517.jpg)
खेल डेस्क. पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी। यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। लक्ष्मण ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओपनर शिखर धवन को वर्ल्डकप टीम में नहीं चुना। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया। लक्ष्मण ने टीवी चैनल टेन स्पोर्ट्स से अपनी टीम शेयर की।
धवन लंबे समय से चोट और खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर थे। वहीं धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। धवन को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में 29 गेंद पर 32 रन की धीमी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे 14 दिसंबर को होगा।
लक्ष्मण की वर्ल्डकप टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, मनीश पांडे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment