![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79976968/photo-79976968.jpg)
नई दिल्ली आईसीसी (ICC) ने दशक के सबसे बेहतरीन टी-20 टीम (पुरुष और महिला) की लिस्ट जारी की है। महिलाओं की दशक की बेस्ट 11 टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को मौका मिला है जबकि पुरुष वर्ग की टॉप 11 खिलाड़ियों की टीम में भारत के चार खिलाड़ियों का नाम लिया गया है। भारत की ओर से महिलाओं में पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम है जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर अलीशा हेली का नाम है। वहीं पुरुष टीम की बात करें तो पहले नंबर पर दशक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी में रोहित शर्मा का नाम और चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर पूर्व कप्तान एम एस धोनी का नाम है। इसके अलावा 10वें नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है। आईसीसी ने दशक की सबसे बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की है। वनडे टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को सौंपी गई है जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। इसके अलावा डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा को टीम में जगह दी गई है।
No comments:
Post a Comment