![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79697066/photo-79697066.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद करीब 4 महीने बाद अपने बेटे अगस्त्य से मिले। ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे के साथ शनिवार को एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में पंड्या अपने बेटे को बोतल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया है 'नैशनल ड्यूटी के बाद पिता की ड्यूटी।' पढ़ें, 'नच बलिये' फेम नताशा स्टैनकोविच और हार्दिक के बेटे अगस्त्य का जन्म 30 जुलाई को हुआ था। हार्दिक की इस तस्वीर के बाद उनके फैंस काफी कॉमेंट कर रहे हैं। कोई पंड्या को दुनिया का बेस्ट और केयरिंग फादर बोल रहा है तो कोई उन्हें इस तरह के पलों को इंजॉय करने के लिए बधाई दे रहा है। हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा भी सोशल मीडिया पर अकसर छाई रहती हैं। इतना ही नहीं वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ फोटो-वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। नताशा ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति हार्दिक पंड्या और बेटे अगस्त्य का क्यूट सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दोनों पिता और बेटे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ वक्त से काफी बिजी थे हार्दिकटीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज काफी अच्छी रहीं। चोट के बाद फिर सर्जरी और फिर कोविड-19 महामारी के चलते हार्दिक को क्रिकेट से काफी समय दूर रहना पड़ा था। इस लंबे ब्रेक के बाद हार्दिक हालांकि अभी भी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। पंड्या ने IPL और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की भूमिका शानदार तरीके से निभाई। अगस्त के बाद वह अपने बेटे अगस्त्य और पत्नी नताशा से नहीं मिल सके थे और उनके साथ समय बिताने को लेकर काफी उत्साहित थे।
No comments:
Post a Comment