![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79974387/photo-79974387.jpg)
मेलबर्नभारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज () ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट (AUS vs IND ) की पहली पारी में 40 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दौरान 25वां रन बनाते ही वह एक खास रेकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए। दरअसल, यह लगातार 8वीं पारी थी, जब पंत ऑस्टेलिया में 25 या उससे अधिक रन बनाने में सफल रहे। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने, जबकि ओवरऑल चौथे बल्लेबाज। ऋषभ पंत इसके साथ ही खास रेकॉर्ड लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में ऐसा करने वाले महज 3 ही बल्लेबाज रहे हैं। इंग्लैंड के महान बल्लेबाज वैली हेमंड, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और भारत के रुसी सुर्ती ही ऐसा कर सके थे। ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछली 8 पारियों में क्रमश 25, 28, 36, 30, 39, 33, 159* और 29 रन बनाए हैं। इस मैच में उन्हें मिशेल स्टार्क ने विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया। पंत ने 40 गेंदों का सामना किया, जबकि 3 चौके लगाए। उल्लेखनीय है कि एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी। उसके बाद ऋद्धिमान साहा को बाहर रखा गया और पंत को मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment