![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79130746/photo-79130746.jpg)
शारजाह ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच महिला टी20 चैलेंज () का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। स्मृति ने जड़ा अर्धशतकट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन ने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पूनम यादव पर पुल शॉट से चौका लगाया और निजी स्कोर 53 रन पहुंचाया। स्मृति ने 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ा। पूनम यादव ने डॉटिन को भेजा पविलियनस्पिनर पूनम यादव ने डिआंड्रा डॉटिन (20) को पारी के 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर शिकार बनाया और उन्हें राधा यादव के हाथों कैच करा दिया। डॉटिन ने 32 गेंदों पर 1 चौका लगाया। ऋचा घोष बल्लेबाजी को उतरीं। 10 ओवर बाद ट्रेलब्लेजर्स 66/0 ट्रेलब्लेजर्स ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं। कैप्टन स्मृति मंधाना 45 और डिआंड्रा डॉटिन 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ट्रेलब्लेजर्स की फिफ्टी पूरी ट्रेलब्लेजर्स की फिफ्टी 6.1 ओवर में पूरी, कैप्टन स्मृति मंधाना (39*) ने पूजा वस्त्रकार की गेंद पर सिक्स लगाया और टीम का स्कोर 52/0 पहुंचा दिया। डॉटिन (11*) भी क्रीज पर हैं। पावरप्ले के बाद ट्रेलब्लेजर्स 45/0 ट्रेलब्लेजर्स ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं। कैप्टन स्मृति मंधाना 33 और डिआंड्रा डॉटिन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ओपनिंग को उतरीं स्मृति और डॉटिन ट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन स्मृति मंधाना और डिआंड्रा डॉटिन ओपनिंग को उतरीं। पेसर अयबोंगा खाका को पहला ओवर जिसकी दूसरी गेंद पर सिंगल से डॉटिन ने टीम का खाता खोला। प्लेइंग- XIट्रेलब्लेजर्स: डिआंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (c), ऋचा घोष, नुजहत परवीन (wk), दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, सोफी एक्लेस्टोन, एन. चनतम, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी सुपरनोवाज: सी. अटापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरीवर्दने, अनुजा पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार, सेल्मन, तान्या भाटिया (wk), पूनम यादव और अयबोंगा खाका सुपरनोवाज ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में सुपरनोवाज टीम में एक बदलाव है और प्रिया पूनिया की जगह पूजा वस्त्रकार को मौका दिया गया है। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स टीम में नुजहत परवीन को हेमलता की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। खिताबी हैटट्रिक लगाना चाहेगी सुपरनोवाज मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज की नजरें लगातार तीसरे महिला टी20 चैलेंज खिताब पर हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम सुपरनोवाज और ट्रोफी के बीच स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स टीम है। शारजाह में होने वाले इस मुकाबले के काफी रोचक होने की उम्मीद है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम के साथ लय है। अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मुकाबले में उनकी टीम ने मंधाना की टीम को हराया था।
No comments:
Post a Comment