![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79445128/photo-79445128.jpg)
नई दिल्ली भारतीय पेसर के नाम वनडे इंटरनैशनल में एक खराब रेकॉर्ड दर्ज होने से बच गया। सिडनी में सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए। पेसर मोहम्मद शमी को छोड़कर अन्य कोई भारतीय गेंदबाज खास असर नहीं दिखा सका। भारत के लिए सिडनी में इस मुकाबले में शमी ने 59 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। बुमराह ने जहां 10 ओवर में 73 रन लुटाए तो वहीं सैनी ने 83 रन दे दिए। चहल ने तो 10 ओवर में 89 रन लुटाए। पढ़ें, बुमराह ने मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान फिंच का विकेट लिया, लेकिन यह विकेट उन्हें वनडे इंटरनैशनल में 282 गेंदों के बाद मिला। इससे पहले पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार के साथ ने साल 2008 में 283 गेंदों के अंतराल बाद कोई विकेट झटका था। प्रवीण के अनचाहे रेकॉर्ड से बुमराह मात्र एक गेंद से बच गए। इस साल बुमराह को अंतरराष्ट्रीय वनडे में बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है जिन्होंने 66.1 ओवर में मात्र 2 ही विकेट झटके हैं।
No comments:
Post a Comment