![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79336270/photo-79336270.jpg)
नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर काफी गरमा-गरमी होती रही है लेकिन एक-दूसरे के प्रति दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी सम्मान भी देखा जाता है। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खूब तारीफ की है। अश्विन ने इंजमाम-उल-हक के साथ यूट्यूब चैनल पर बातचीत में बाबर आजम की खूब तारीफ की। बाबज आजम ने अपनी प्रतिभा का सारी दुनिया में लोहा मनवाया है। 25 वर्षीय यह बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में जमकर रन बना रहा है। हर प्रारूप में वह लगातार निखरता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को टेस्ट क्रिकेट का भी कप्तान बनाया है। रविचंद्रन अश्विन ने बाबर को मिलियन डॉलर का खिलाड़ी बताया है। इसके बाद 34 वर्षीय इस स्पिनर ने इंजमाम-उल-हक से इस बारे में राय पूछी। अश्विन ने कहा, 'बाबर आजम एक मिलियन डॉलर का खिलाड़ी लगता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाई। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है। आपकी बाबर के बारे में क्या राय है?' इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भी बाबर की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। इंजमाम ने हालांकि माना कि बाबर अपनी बल्लेबाजी के पीक पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, 'वह एक महान खिलाड़ी हैं। जिस तरह का टैलंट उनके पास है, उन्हें इससे भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने सिर्फ पांच साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। कोई बल्लेबाज सात या आठ साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अपनी पीक पर पहुंचता है तो बाबर को अभी अपनी पीक पर पहुंचना है। यानी वह आने वाले सालों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'
No comments:
Post a Comment