![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79103083/photo-79103083.jpg)
नई दिल्लीबढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए दिल्ली में 7 से 30 नवंबर तक पटाखों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दिल्ली के अलावा हरियाणा समेत देश के कई राज्यों ने पटाखे जलाने पर रोक लगाई हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। अब इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने बाहुबली फिल्मी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तंज जड़ा है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने लिखा- हिमालय की बरफ न पिघल जाए। तस्वीर में कुछ लोग लोग विनती की म्रुद्रा में हाथ जोड़े दिख रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है- हमें पूछना था कि दीवाली में दिए जला सकते हैं ना? कोई ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रॉब्लम तो नहीं होगा। इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ ने परंपरा का हवाला देते हुए बैन को गलत बताया है। कुछ ने इसे प्रदूषण और कोरोना की वजह से परेशानियों से बचाव में सहायक बताया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली और उसके आसपास के जगहों में ठंड के दिनों में प्रदूषण की वजह धुंध छाई रहती है और यहां जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
No comments:
Post a Comment