![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79063282/photo-79063282.jpg)
दुबईआईपीएल 2020 का रोमांच अब चरम पर है या यूं कह लें कि आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नमेंट के 56 लीग मैच खत्म हो चुके हैं अब बारी है प्लेऑफ की। पहला क्वॉलिफायर टेबल टॉपर मुंबई इंडियंस और दूसरे नंबर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ जीता टॉस, बोलिंग का फैसला किया। टॉस और टीम दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। मैच के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हुई है, जबकि दिल्ली टीम में कोई बदलाव नहीं है। संभावित प्लेइंग इलेवनमुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (C), क्विंटन डि कॉक (W), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर नाइल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), मार्कस स्टॉयनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे हेड टु हेड
- कुल मैच 26
- एमआई जीता 14
- डीसी जीता 12
- बेनतीजा टाई 0
- बैटिंग: एमआई- क्विंटन डीकॉक (14 मैच, 443 रन), डीसी- शिखर धवन (14 मैच, 525 रन)
- बोलिंग: एमआई- जसप्रीत बुमरा (13 मैच, 23 विकेट), डीसी- कागिसो रबाडा (14 मैच, 25 विकेट)
No comments:
Post a Comment