![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79081765/photo-79081765.jpg)
नई दिल्ली IPL 2020 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। क्वालिफायर 1 हो चुका है जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर फाइनल में एंट्री पा गई है। क्वॉलिफायर 2 में जगह बनाने के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर में मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की दोनों बेटियों ने बेहद खास अंदाज में टीम को बधाई दी है। वॉर्नर की बेटियों का प्यार मैसेजहैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर उम्दा फॉर्म में हैं। लगातार चार सीजन के बाद इस सीजन में भी वॉर्नर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस अहम मैच से पहले वॉ़र्नर को उनकी बेटियों ने एक प्यारा मैसेज भेजा है, जिसमें उनकी प्यारी बेटियों ने हैदराबाद की टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी है। डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने यह वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज क्वालिफायर 2 मुकाबलासनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। साल 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली हैदराबाद को पटखनी दी थी।
No comments:
Post a Comment