शारजाह शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शारजाह का मैदान छोटा है और टीमें यहां पहले गेंदबाजी का फैसला करती रही हैं लेकिन दिन में मैच होने की वजह से शायद रोहित ने बल्लेबाजी चुनी। रोहित ने कहा भी अगर आप अच्छा खेलें तो टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता। दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैच खेले हैं और दो जीते हैं। सनराइजर्स की बात करें तो चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा को जगह मिली है। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल भी टीम में शामिल हैं जबकि खलील अहमद टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुंबई इंडियंस क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन
No comments:
Post a Comment