![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78952644/photo-78952644.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि वो सुरक्षित माहौल में और समय बिताने से बचने के लिये वह आगामी में नहीं खेलेंगे। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं। वॉर्नर के खेलने पर भी सस्पेंसपहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं । स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा ,‘ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है।’ डेविड वार्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं । आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है। सामान्य जिंदगी बिताना चाहते हैं खिलाड़ीउन्होंने कहा ,‘अभी तो बबल्स की शुरूआत है। पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा। चयन को लेकर सवाल तो होंगे । यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापिस मिलेगी ।’ स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है।
No comments:
Post a Comment