![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78747930/photo-78747930.jpg)
नई दिल्ली 18 अक्टूबर 2020 इस तारीख को याद कर लीजिए। IPL (Indian Premire League) के इतिहास में इस तारीख को जल्दी नहीं भुलाया जाएगा। पहली बात तो एक दिन में दो मुकाबले और तीन सुपर ओवर। मुंबई और पंजाब वाला मैच तो 18 तारीख को शुरू हुआ और 19 तारीख को खत्म हुआ। रविवार का दिन केवल इस मायने में खास नहीं रहा। इसकी एक और वजह है। वजह है ( Long Hair) अंपायर। सुपर ओवर से दोगुना हो सुपर संडे का मजाआपको भी सुनकर अजीब लग रहा होगा कि आखिरकार अंपायर की वजह क्या हो सकती है। यहां हम बात अंपायर के किसी फैसले को लेकर नहीं बल्कि उनके लुक को लेकर कर रहे हैं। 18 तारीख को दो मुकाबले खेले गए। दोनों मैचों का नतीजा सुपर ओवर के माध्यम से आया। ऐसे में रविवार को खेले गए इस सीजन के 35वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और (KKR vs SRH) का आमना-सामना हुआ। जिसमें केकेआर ने सुपर ओवर के तहत जीत हासिल की। लेकिन इस मैच में अंपारिंग कर रहे अंपयार पश्चिम पाठक (Paschim Pathak) अपने लंबे बालों वाले लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अंपायर का लुक फैंस ने की तारीफ (Umpire Pashchim Pathak Long Hair) के लंबे वालों का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पश्चिम पाठक को लेकर ट्विटर पर मीम्स भी बन रहे हैं। बता दें अंपायर पश्चिम पाठक (Umpire Pashchim Pathak) भारत के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम पाठक हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी जिसकी चर्चा खूब हुई थी। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंडुलकर भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। कई फैंस को तो धोखा हो गया।उनको लगा कि क्या कोई लेडीज अंपायर आ गया है। रविवार को दो मुकाबलेरविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे खास दिन रहा। रविवार को खेले गए दोनों मैचों में ना सिर्फ सुपर ओवर देखने को मिले, बल्कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक ही मैच में दो बार सुपर ओवर डाले गए। बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में मात दी। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दो सुपर ओवर के बाद मुंबई इंडियंस को हराने में कामयाब रही।
No comments:
Post a Comment