![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78386037/photo-78386037.jpg)
पैरिस विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त () ने मायर शेरिफ को 6-7 , 6-2, 6-4 से हराकर के दूसरे दौर में जगह पक्की की। शेरिफ रोलां गैरां में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली मिस्र की पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में रोलां गैरां में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चेक गणराज्य की खिलाड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी। पिलिसकोवा दूसरे दौर में लाटविया की जेलेना ओस्टापेंको को सामना करेंगी। फ्रेंच ओपन 2017 की चैम्पियन ओस्टापेंको ने पहले दौर में अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगले को आसानी से 6-2, 6-1 से हराया।
No comments:
Post a Comment