![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78123358/photo-78123358.jpg)
नई दिल्ली क्रिस गेल () का नाम सुनते ही आपको क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे छक्के याद आ जाते होंगे। आए भी क्यों नहीं इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स जड़ने के मामले में गेल सबसे ऊपर जो हैं। लेकिन क्रिस गेल को शायद इस नन्हे बच्चे से चुनौती मिलने जा रही है। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट और कॉमेंटेटर () ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करीब ढाई-तीन साल का एक बच्चा लेफ्टहैंड बैटिंग कर रहा है। वह गेंद लाइन भांपता है और उसे सीधे भेज देता सीमा रेखा के बाहर। ऐसा एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि बार बार हो रहा है। इस वीडियो में 4 बार इस नन्हे विस्फोटक बल्लेबाज को गेंद फेंकी जाती है और चारो बार वह उसे अलग-अलग दिशा में उंचे लंबे शॉट खेलकर सीमा रेखा के बाहर भेज रहा है। इस बच्चे की बैटिंग वाले इस वीडियो में आकाश चोपड़ा ने अपनी कॉमेंट्री की झलक भी पेश की है। इस नन्हे स्टार के ऊंचे लंबे शॉट देखकर चोपड़ा कहते हैं, 'दर्शकों में हेलमेट बंटवा दीजिए।' इस वीडियो को शेयर करते हुए चोपड़ा ने लिखा, 'यह युवा नन्हा बच्चा कितना शानदार है।' हालांकि यह नन्हा सुपरस्टार क्रिकेट कहां का है और इसका नाम क्या है। इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले चोपड़ा ने भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment