![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78418428/photo-78418428.jpg)
दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स () को बुधवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स () के हाथों का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने छह विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया और जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। मैच के बाद जब रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ () से पूछा गया कि क्या पहले बल्लेबाजी चुनना बेहतर फैसला रहता तो स्मिथ ने कहा, 'यह किसी भी तरफ जा सकता है। हमने शुरुआत में कई विकेट खोए।' स्मिथ ने कहा कि हमारे कुछ बल्लेबाज शायद सोच रहे थे कि वे अब भी शारजाह में खेल रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले दोनों मैच शारजाह में ही खेले थे जो दुबई के मुकाबले छोटा मैदान है। इसके अलावा उसकी पिच भी बल्लेबाजी के लिए आसान है और उस पर आसानी से बड़े शॉट्स खेले जा सकते हैं। | | स्मिथ ने दोनों मैदानों की तुलना करते हुए कहा, 'सीधा मैदान बहुत बड़ा है। हमने बहुत ज्यादा गेंदें उस दिशा में जाती नहीं देखीं।' स्मिथ ने माना कि उनकी टीम इस मैदान के साथ तालमेल नहीं बैठा पाई। उन्होंने कहा, 'हम शायद विकेट और मैदान के आकार के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए। हमें कुछ कैच छोड़ने भी महंगे पड़े।' टीम में बदलाव को लेकर इस स्मिथ ने कहा कि वह फिलहाल इस पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा 'हमें देखना होगा कि इन परिस्थितियों के लिए हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।' स्मिथ को इस मैच में उनके हमवतन गेंदबाज पैट कमिंस ने आउट किया। वह उनके पहले ही ओवर में आउट हो गए। इस पर उनका कहना था असल में यह कोई मुकाबला ही नहीं था। उन्होंने कहा, 'मैंने कमिंस के बात की उसने कहा कि नेट्स में आम तौर पर मैं ऐसी गेंदों पर बड़े शॉट्स लगाता हूं। आज उसने अच्छी गेंद फेंक दी।'
No comments:
Post a Comment