![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078308404/photo-78308404.jpg)
केएल राहुल एक क्लासिकल बल्लेबाज हैं। नैसर्गिक प्रतिभा के धनी। उनके खेल की तारीफ क्रिकेट के कई दिग्गज करते हैं। गुरुवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार शतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान बनाए।
![IPL 2020: KL Rahul ने खेली शानदार शतकीय पारी, बनाए कई रेकॉर्ड IPL 2020: KL Rahul ने खेली शानदार शतकीय पारी, बनाए कई रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308404,width-255,resizemode-4/78308404.jpg)
केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक लगाया। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब के इस कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार 132 रन की पारी खेली। राहुल ने इस दौरान कई रेकॉर्ड भी बनाए।
राहुल ने बनाए कई रेकॉर्ड
![राहुल ने बनाए कई रेकॉर्ड राहुल ने बनाए कई रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308456,width-255,resizemode-4/78308456.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान कई रेकॉर्ड बनाए। उनकी पारी की मदद से पंजाब ने बैंगलोर को 97 रनों के भारी अंतर से हराया। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड
![तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड तोड़ा सचिन का रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308470,width-255,resizemode-4/78308470.jpg)
राहुल अपनी पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने सिर्फ 60 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड को तोड़ा। तेंडुलकर ने 63 पारियों में 2000 आईपीएल रन पूरे किए थे।
सिर्फ दो रन की थी जरूरत
![सिर्फ दो रन की थी जरूरत सिर्फ दो रन की थी जरूरत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308474,width-255,resizemode-4/78308474.jpg)
कुल मिलाकर देखें तो यह रेकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं जिन्होंने 48 पारियों में ही आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए थे। रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केएल राहुल को इस पारी की शुरुआत से पहले सिर्फ दो रन चाहिए थे। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय
![सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308481,width-255,resizemode-4/78308481.jpg)
राहुल ने 69 गेंद पर 132 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और सात छक्के जड़े। अपनी पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ऋषभ पंत के नाम यह रेकॉर्ड था जिन्होंने 128 रनों की पारी खेली थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
कोहली ने छोड़े कैच
![कोहली ने छोड़े कैच कोहली ने छोड़े कैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78308511,width-255,resizemode-4/78308511.jpg)
इस मैच में KXIP को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। राहुल की पारी की मदद से पंजाब ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 206 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 109 रन पर ऑल आउट हो गई। राहुल को अपनी बल्लेबाजी के दौरान दो जीवनदान मिले। पहला 84 और दूसरा 89 के स्कोर पर। दोनों की बार बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ा। बैंगलोर की टीम को पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ 10 रन से जीत मिली थी। वहीं किंग्स इलेवन की टीम सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी। (फोटो क्रेडिट- BCCI/IPL)
2000 IPL runs for @klrahul11 👏👏 #Dream11IPL https://t.co/9lvByyYlqX
— IndianPremierLeague (@IPL) 1600956274000
#Dream11IPL vich #CaptainPunjab de runs hue do hazaar RT karke dikha do thoda pyaar 🥰🙌 #SaddaPunjab #KXIPvRCB… https://t.co/wBn5xwmUqu
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) 1600956282000
No comments:
Post a Comment