![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77944051/photo-77944051.jpg)
नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होना है, जिसके लिए सभी 8 टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच 3 बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स ने अपने कप्तान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उन्हें 'शेर राजा' (Lion King) बताया। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल का अगला सीजन यूएई में खेला जाएगा। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) दल के 10 से ज्यादा सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इसी बीच सुरेश रैना और ने इस लीग से हटने का फैसला किया। पढ़ें, कोविड-19 के मामले सामने आने के कारण चेन्नै टीम का प्रैक्टिस सेशन भी शुक्रवार से शुरू हुआ। सीएसके टीम के खिलाड़ियों ने शुक्रवार शाम को यूएई में पहली बार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस सेशन से पहले अपने कप्तान एमएस धोनी की एक तस्वीर टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए सीएसके टीम ने लिखा, 'हमारे लॉयन किंग पहले दिन (प्रैक्टिस) के लिए पूरी तरह तैयार... एक ऐसी मुस्कान के साथ जो टूटे दिलों को जोड़ दे।' सीएसके के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जैसे ही यह तस्वीर शेयर की, फैंस ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए मेसेज की झड़ी लगा दी। इससे पहले दिन में भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण से हटने का फैसला किया था। वह सुरेश रैना के बाद लीग से हटने वाले सीएसके के दूसरे खिलाड़ी हैं।
No comments:
Post a Comment