![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78420677/photo-78420677.jpg)
Wednesday, September 30, 2020
IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस- क्या हो सकती है संभावित एकादश September 30, 2020 at 07:40PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78420677/photo-78420677.jpg)
रॉयल्स के कप्तान बोले- डेथ ओवर्स में विकेट खोने से नुकसान हुआ: केकेआर के कप्तान कार्तिक बोले- जीत की खुशी, लेकिन सुधार करना होगा September 30, 2020 at 06:33PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/01/kkr_1601524019.jpg)
आईपीएल -13 में बुधवार की रात को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 37 रन से हरा दिया। टॉस हारकर कोलकाता ने 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। जीत के हीरो शिवम मावी (2 विकेट) और कमलेश नागरकोटी (2 विकेट) रहे। राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने माना कि शारजाह के बाहर उनका पहला मैच अच्छा नहीं रहा। राजस्थान का आईपीएल में बुधवार की रात केके आर के खिलाफ अबुधाबी में तीसरा मैच था। इससे पहले दोनों मैच राजस्थान ने शारजाह में ही खेले थे। और दोनों में उसे जीत हासिल हुई थी।
स्मिथ ने कहा- विकेट लेने के कई मौके खो दिए
स्मिथ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने पर कहा- ये हमने प्लान के तहत किया। केकेआर को चेज करना पसंद है। लेकिन, यहां हमें चेज करना था। इसलिए हमने डेथ ओवरों में उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके उनकी बॉलिंग को दबाव में लाने की कोशिश की। हम कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि हमारे विकेट लगातार गिरते चले गए।
कार्तिक ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की जीत के बाद युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा- ये ठीक है कि हम जीते। लेकिन, इसे परफेक्ट जीत नहीं कहा जा सकता। अब भी सुधार की गुंजाइश है। हालांकि, कई चीजों से खुशी मिली। शुभमन ने अच्छी शुरुआत दी। मावी ने बढ़िया बॉलिंग की। रसेल ने भी बैटिंग में अपना काम किया। मोर्गन भी बेहतर रहे। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि युवाओं ने अच्छी कैचिंग की। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ा कि गेंद कितनी ऊपर है। मावी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। गिल ने 34 बॉल में 47 रन बनाए।
कार्तिक ने कहा- हमें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत
कार्तिक ने राजस्थान के कप्तान स्मिथ के टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने पर कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी वह बल्लेबाजी का ही चयन करते। उन्होेंने कहा कि टीम को अभी भी हर क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/01/kkr_1601524019.jpg)
CSK के इस खिलाड़ी ने तोड़ा बायो बबल, मिली 'सजा': रिपोर्टस September 30, 2020 at 06:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78419794/photo-78419794.jpg)
IPL 2020: रॉबिन उथप्पा ने गलती से गेंद पर लगाया स्लाइवा, वीडियो हुआ वायरल September 30, 2020 at 05:25PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78418780/photo-78418780.jpg)
IPL 2020: हार के बाद बोले RR के कप्तान स्टीव स्मिथ, 'हमारे कुछ खिलाड़ी दुबई को शारजाह समझ रहे थे' September 30, 2020 at 04:42PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78418428/photo-78418428.jpg)
सीजन में अब तक दो सुपर ओवर हुए, दोनों में पंजाब-मुंबई को हार मिली; रोहित 5000 रन से 2 कदम दूर, आईपीएल में ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे September 30, 2020 at 03:40PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/01/gfx-1-3_1601479278.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/30/gfx-2-long-vertical-6_1601479293.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 13वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज अबु धाबी में खेला जाएगा। इस सीजन में अब तक हुए 12 मैचों में ही दो सुपर ओवर खेले गए। पहले सुपर ओवर में दिल्ली ने पंजाब को हराया। वहीं, दूसरे सुपर ओवर में मुंबई को बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सीजन में अब तक दोनों ही टीमों ने 3-3 मैच खेले हैं। इनमें दोनों को 1-1 मैच में ही जीत नसीब हुई।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन बनाने से दो रन दूर हैं। वे 191 मैचों में 31.63 की औसत से 4998 रन बना चुके हैं। अब तक केवल दो बल्लेबाज ही आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना सके हैं। कोहली ने 178 मैचों में 37.68 की औसत से 5426 रन बनाए हैं। रैना के 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन हैं।
दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ीपंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई में ईशान किशन और पोलार्ड से उम्मीदपिछले मैच के हीरो मुंबई को ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड पर एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। रोहित के अलावा क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव भी बल्लेबाजी में की-प्लेयर होंगे। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलरों से काफी उम्मीदें होंगी।
पंजाब में गेल को मिल सकता है मौकापंजाब में क्रिस गेल को मौका मिल सकता है। ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन में से किसी एक की जगह गेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल शानार फॉर्म में हैं। वहीं, गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल, मोहम्मद शमी के अलावा रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन पर अहम जिम्मेदारी होगी।
हेड-टु-हेडदोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 13 जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं। पिछले दोनों सीजन की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए। इनमें मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते।
पिच और मौसम रिपोर्टअबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शेख जायद स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीताआईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को एक रन से हराया था। मुंबई ने अब तक पांच बार फाइनल खेला है। वहीं, पंजाब ने अब तक एक बार फाइनल (2014) खेला था। उसे केकेआर ने तीन विकेट से हराया था।
आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट 57.63%, यह पंजाब से ज्यादालीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 190 मैच खेले हैं। इनमें से 110 मैच जीते और 80 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 57.63% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.08% है। पंजाब ने लीग में अब तक 179 मैच खेले, 83 जीते और 96 हारे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/gfx-1-3_1601479278.jpg)
यूएई में ही होगा महिला आईपीएल 2020, ऐसा होगा शेड्यूल September 30, 2020 at 05:37AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78410977/photo-78410977.jpg)
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्सन ने चोट के चलते नाम वापस लिया, अपना पहला राउंड जीत चुकी थीं September 30, 2020 at 04:58AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/serena-williams_1601477068.jpg)
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर 9 अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने एड़ी की चोट के चलते फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। सेरेना इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं थीं, जहां उनका मुकाबला बुल्गारिया की स्वेतलाना पिरोंकोवा से होना था। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया। ऐसे में स्वेतलाना बिना दूसरा राउंड खेले टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।
चोट के कारण चलने में भी परेशानी हो रही: सेरेना
सेरेना ने कहा, ‘‘मैं पूरी कोशिश करना चाहती थी, लेकिन मेरी चोट यूएस ओपन के बाद से पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट खेल पाती।’’ सेरेना के मुताबिक चोट के कारण उन्हें चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में उनके कोच ने भी मैच ना खेलने की सलाह दी है।
यूएस ओपन में चोटिल हुईं थी सेरेना
करीब दो हफ्ते पहले सेरेना यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जहां उन्हें विक्टोरिया अजारेंका ने मात दी थी। इसी मुकाबले में वे चोटिल हो गईं थी। इससे उभरने के लिए उन्हें समय नहीं मिल पाया।
चोट से उभरने में 4-6 हफ्ते लग सकते हैं
सेरेना ने बताया कि इस चोट से उभरने के लिए उन्हें 2 हफ्ते आराम करना होगा। पूरी तरह चोट से उभरने में उन्हें 4 से 6 हफ्ते लग सकते हैं।
ऑलटाइम रिकॉर्ड के लिए अभी और इंतजार करना होगा
सेरेना ने अब तक 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के ऑलटाइम रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक कदम दूर हैं। मार्गेट ने सबसे ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/serena-williams_1601477068.jpg)
RR vs KKR LIVE: राजस्थान और कोलकाता में जंग, देखें लाइव अपडेट्स और स्कोर September 30, 2020 at 03:31AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78407524/photo-78407524.jpg)
लीग के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर पैट कमिंस ओवरऑल टी-20 में 100 विकेट से 2 कदम दूर; राजस्थान के पास जीत की हैट्रिक का मौका September 30, 2020 at 02:57AM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/rr_1601466979.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/30/gfx-2-long-vertical-5_1601467031.jpg)
आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। लीग के सबसे महंगे प्लेयर केकेआर के पैट कमिंस के पास ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका है। कमिंस इस उपलब्धि से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। वहीं राजस्थान के पास सीजन में लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।
इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
दुबई में पिछले मैच में सुपर ओवर से निकला नतीजा
दुबई में खेले गए पिछले मैच में का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ रन बनाने के बावजूद कोई मैच टाई हुआ है। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई।
सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।
पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया पर रहेगी नजर
पंजाब के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया से इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेवतिया ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया था।
रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट बड़े प्लेयर रहेंगे।
केकेआर के लिए गिल, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/30/gfx-1-1_1601467050.jpg)
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
- इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
- पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
- पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
- दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
आईपीएल दोनों टीमों का सक्सेस रेट लगभग बराबर
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 149 मैच खेले, जिसमें 77 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 180 में से 93 मैच जीते और 87 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 52.04% और कोलकाता का 52.50% रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/rr_1601466979.jpg)
IPL LIVE: राजस्थान vs कोलकाता @दुबई, देखें लाइव स्कोरकार्ड September 30, 2020 at 02:33AM
धोनी क्रिकेट के बाद यहां शुरू करेंगे नई पारी, वाइफ साक्षी भी हैं अभियान का हिस्सा September 30, 2020 at 01:07AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78405414/photo-78405414.jpg)
केएल राहुल पर कैसे लगाई जाए लगाम? मुंबई के कोच शेन बांड का ऐसा धांसू प्लान September 30, 2020 at 01:30AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78405880/photo-78405880.jpg)
सेरेना विलियम्स का पीछा नहीं छोड़ रही चोट, अब फ्रेंच ओपन से हुईं बाहर September 30, 2020 at 01:54AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78406542/photo-78406542.jpg)
IPL 2020: पिछली हार को भुलाकर नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे मुंबई और पंजाब September 30, 2020 at 12:23AM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78404355/photo-78404355.jpg)
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद राशिद ने कहा- हमेशा मैच में अच्छा करने के बाद मॉम का फोन आता था, मॉम-डैड के जाने से, डेढ़ साल तक कमबैक बहुत मुश्किल रहा September 29, 2020 at 11:13PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/londa_1601456755.jpg)
मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने, दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
जब भी मैं मैन ऑफ द मैच बनता हूं, मां की याद आती है
22 साल के राशिद को उनके परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। राशिद की मां का इस साल जून में देहांत हो गया था जबकि उनके पिता का दिसंबर 2018 में निधन हो गया था।
अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, "मेरी मां क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। वह हमेशा मुझे खेलते हुए देखती थी और उसका आनंद लेती थी। जब भी मुझे मैन ऑफ द मैच मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं। मैं इस चीज को हमेशा मिस करता हूं। उनकी यादें हमेशा मेरे साथ हैं। पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा।"
राशिद ने कहा- कप्तान मुझ पर भरोसा करते हैं और मैं अपने हिसाब से गेंदबाजी करता हूं
उन्होंने मैच में अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, " मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांत होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/londa_1601456755.jpg)
IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर September 29, 2020 at 11:06PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078403505/photo-78403505.jpg)
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2020 में दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता है और एक मैच हारा है।
![IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर IPL 2020: RR और KKR में मुकाबला- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403505,width-255,resizemode-4/78403505.jpg)
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में इन पांच खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
rr-kkr
![rr-kkr rr-kkr](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403518,width-255,resizemode-4/78403518.jpg)
संजू सैमसन
![संजू सैमसन संजू सैमसन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403512,width-255,resizemode-4/78403512.jpg)
सैमसन ने इस आईपीएल में खेले दोनों मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 215 के करीब है। संजू सैमसन क्लासिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हर्षा भोगले ने अपनी कॉमेंट्री में कहा, 'संजू सैमसन बल्लेबाज हैं या कलाकार।' आक्रामक बल्लेबाजी और वह भी क्रिकेटीय शॉट्स के साथ यह संजू की बल्लेबाजी की खूबसूरती है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए क्रमश: 74 और 85 रनों की पारियां खेली हैं। राजस्थान की जीत में केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई है।
फोटो- BCCI/IPL
राहुल तेवतिया
![राहुल तेवतिया राहुल तेवतिया](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403508,width-255,resizemode-4/78403508.jpg)
चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने भेजा गया तो उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया। शुरुआत में उन्हें रन बनाने में परेशानी हो रही थी लेकिन 18वें ओवर में उन्होंने शेल्डन कॉटरेल की गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच का रुक पलट दिया। उन्होंने 31 गेंद पर 53 रन की पारी खेली।
स्टीव स्मिथ
![स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403509,width-255,resizemode-4/78403509.jpg)
स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने CSK और KXIP दोनों के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई हैं। स्मिथ की गिनती दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों में होती है। और टी20 प्रारूप में भी उन्होंने खुद को बखूबी ढाला है। राजस्थान को अगर जीत की हैटट्रिक लगानी है तो उसके कप्तान पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
शुभमन गिल
![शुभमन गिल शुभमन गिल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403510,width-255,resizemode-4/78403510.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद पर 70 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे। उनकी पारी की मदद से कोलकाता ने लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। केकेआर की नजर अब लगातार दूसरी जीत पर है। गिल पर एक बार फिर उपयोगी पारी खेल टीम को मजबूत शुरुआत देने की होगी।
फोटो- BCCI/IPL
पैट कमिंस
![पैट कमिंस पैट कमिंस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78403513,width-255,resizemode-4/78403513.jpg)
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन कमिंस चैंपियन गेंदबाज हैं और सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने इसे साबित कर दिया। चार ओवर में उन्होंने सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट लिया। कमिंस ने अपनी लेंथ में सुधार किया और सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
फोटो- BCCI/IPL
French Open: जोकोविच आसान जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे September 29, 2020 at 11:29PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78403719/photo-78403719.jpg)
कश्मीर के क्रिकेटर अब्दुल समद की आईपीएल में एंट्री; भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान बोले- आगे चल कर बड़ा ऑलराउंडर बनेगा September 29, 2020 at 10:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/pathaan_1601453668.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार की रात आईपीएल-13 का 11वां मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर, इस सीजन में जीत का खाता खोला। इस मैच में कश्मीरी क्रिकेटर अब्दुल समद की एंट्री हुई। कश्मीर के अब्दुल समद ने हैदराबाद की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया। हालांकि, समद को मैच में बैटिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन कुल मिली 7 गेंदों में वे 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
पावर हिटर हैं समद
18 साल के अब्दुल समद आईपीएल में खेलने वाले तीसरे कश्मीरी हैं। समद पावर हिटिंग बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20 लाख की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि कश्मीर का यह क्रिकेटर बड़ा ऑलराउंडर साबित हो सकता है। इरफान जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं, और वे अब्दुल समद का खेल करीब से देख चुके हैं।
डोमेस्टिक टी-20 में शानदार रिकॉर्ड
अब्दुल समद जब बल्लेबाजी करने आए तब, हैदराबाद का स्कोर 17.5 ओवर में 144 रन था। यानी, समद जब क्रीज पर आए तो सनराइजर्स की पारी की 13 गेंदें बाकी थीं। अब्दुल समद को इनमें से 7 गेंदें खेलने को मिलीं।समद ने 7 गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका के मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
समद ने अबतक 12 घरेलू टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 इनिंग में बल्लेबाजी की है। समद ने 12 मैचों में 42 की औसत से, 252 रन बनाये हैं। नाबाद 76 रन उनका बेस्ट स्कोर है। इस दौरान समद की स्ट्राइक रेट 137.70 की रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/pathaan_1601453668.jpg)
IPL 2020: जोशीले राजस्थान का सामना मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से, कौन मारेगा बाजी September 29, 2020 at 09:39PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78401807/photo-78401807.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना; स्लो ओवर रेट के लिए आईपीएल ने लगाई पेनाल्टी September 29, 2020 at 08:29PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/chachha-pilne-wale-hain_1601447145.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल-13 के 11वें मैच में, दिल्ली की 15 रन से हार भी हुई और दिल्ली के कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर पर, मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा।
आईपीएल के ओवर रेट के नियमों को तोड़ा गया
आईपीएल ने अपनी प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया है कि, अय्यर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने, आईपीएल के मिनिमम ओवर रेट से जुड़े नियमों का उलंघन किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस सीजन में यह दिल्ली का पहला उल्ल्घंन है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/30/jai-ho-2_1601446601.jpg)
विराट कोहली पर भी लग चुका है यह जुर्माना
इससे पहले विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था। उस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब चौके-छक्के लगाए थे, यही वजह कि पंजाब की पारी करीब 1 घंटा 51 मिनट तक चली और इसका नुकसान विराट कोहली को झेलना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/chachha-pilne-wale-hain_1601447145.jpg)
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगा स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना September 29, 2020 at 08:28PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78400026/photo-78400026.jpg)
Tuesday, September 29, 2020
IPL 2020: राशिद खान की फिरकी के सामने पस्त हुए दिल्ली कैपिटल्स September 29, 2020 at 07:41PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78399568/photo-78399568.jpg)
IPL 2020 DC vs SRH: राशिद ने अपने दिवगंत माता-पिता को समर्पित किया पुरस्कार September 29, 2020 at 06:16PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78398199/photo-78398199.jpg)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को कहा- अगला धोनी; सैमसन ने कहा धोनी जैसा न कोई हो सकता है और न ही इसके बारे में सोचना चाहिए September 29, 2020 at 05:26PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/dc-cover-g4bflmnbi4coegebsi9036ohp2-20200929182144_1601436016.jpeg)
आईपीएल के 13वें सीजन में, फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता औ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये। सैमसन की धमाकेदार पारी से, राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब के खिलाफ शानदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को अगला धोनी कहा था।
सैमसन बोले- धोनी तो दिग्गज हैं
हालांकि, सैमसन ने इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, “मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, न ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिये। एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता। वह भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं।”
गंभीर बोले सैमसन को सैमसन बनना चाहिए न कि धोनी
सैमसन ने कहा, “मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं इसमें बेस्ट कैसे दे सकता हूं।" केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी सहमत दिखे। गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिये।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/dc-cover-g4bflmnbi4coegebsi9036ohp2-20200929182144_1601436016.jpeg)
IPL 2020: विकेटकीपर्स का मुकाबला, बढ़ रहा है ऋषभ पंत पर दबाव September 29, 2020 at 04:47PM
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78397346/photo-78397346.jpg)
जुड़वां बहनें कैरोलिना और क्रिस्टिना ग्रैंड स्लैम के सेकंड राउंड में पहुंची, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच 16वीं बार दूसरे दौर में September 29, 2020 at 03:52PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/novik-djokovic_1601409379.jpg)
चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा और उनकी जुड़वां बहन क्रिस्टीना प्लिसकोवा फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। कैरोलिना को पहले राउंड का मैच जीतने के लिए तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा। दूसरी सीड और वर्ल्ड नंबर-4 कैरोलिना ने मिस्र की क्वालिफायर मेयर शेरिफ को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया। दूसरे राउंड में उनका सामना पूर्व चैंपियन जेलेना ऑस्तापेंको से होगा।
ऑस्तापेंको ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को हराया
लात्विया की ऑस्तापेंको ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-2, 6-1 से मात दी। वहीं, क्रिस्टीना ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-1, 6-2 से हराया। महिला सिंगल्स के अन्य मैचों में एलिना रायबकिना, डेनियल रोस कोलिंस, पोलोना हरकोग और क्लारा टॉसन भी जीत गईं। इस बीच, दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 16वीं बार दूसरे राउंड में पहुंच गए।
जोकोविच भी दूसरे राउंड में
सर्बिया के जोकोविच ने स्वीडन के मिकाइल यमेर को 6-0, 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्डस बेरानकिस से होगा,जिन्होंने बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। वहीं इटली के माटेये बेरेटिनी ने कनाडा वासेक पोसपिसिल को 6-3, 6-1, 6-3 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/novik-djokovic_1601409379.jpg)
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा 8वें नंबर पर, लिस्ट में फुटबॉलर मेसी पहले और रोनाल्डो दूसरे पर September 29, 2020 at 03:52PM
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/rohit-virat-1_1601413366.jpg)
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दुनिया के मोस्ट मार्केटेबल एथलीट की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। फ्रेंचाइजी कोहली को एक सीजन के 17 करोड़ रुपए दे रही है। नेल्सन स्पोर्ट्स की इस लिस्ट में भारतीय उपकप्तान और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा 8वें स्थान पर हैं। रोहित आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं।
टॉप-50 में इन दोनों के अलावा न कोई भारतीय खिलाड़ी है और न ही क्रिकेटर। विराट का एथलीट इन्फ्लुएंशर स्कोर 109 और रोहित का 103 है। सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा और अमेरिकन प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर इस लिस्ट में नहीं हैं।
21 खेल के 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों का एनालिसिस किया
एथलीट इंफ्लुएंशर स्कोर जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच के सोशल मीडिया डेटा के आधार पर निकाला गया है। जिसमें रीच, रेलीवेंस, रेजोनेंस और रिटर्न शामिल हैं। इसके लिए 21 खेलों के 6000 से ज्यादा एथलीट्स का एनालिसिस किया गया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/09/30/untitled_1601413385.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
![](https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/891x770/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/30/rohit-virat-1_1601413366.jpg)