![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77443492/photo-77443492.jpg)
नई दिल्ली तंजानिया में अडवांस्ड प्लेयर्स लीग टी20 टूर्नमेंट की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 अगस्त से शुरू हुई इस लीग के मुकाबले डर-एस-सलाम के जिमखाना मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नमेंट 9 दिन तक चलेगा। एपीएल टी20 राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए अहम टूर्नमेंट होगा। मुख्य कोच स्टीव टिलोको इस टूर्नमेंट का आकलन बेहद करीब से करेंगे जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वालों को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है। लीग का फाइनल 16 अगस्त को खेला जाएगा। कहां देखें LIVE मैचतंजानिया की यह लीग gifincric.com वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगी। हालांकि भारत में टीवी पर इसका लाइव प्रसारण नहीं देखा जा सकेगा। ये 6 टीमें हैं शामिलइस लीग में 6 टीमें शामिल है- सिमबा किंग्स (Simba Kings) , चुई चैलेंजर्स (Chui Challengers), बफेलो ब्लास्टर (Buffalo Blaster), रॉयल राइनोज (Royal Rhinos), तेंबो स्टार्स (Tembo Stars)और ट्विगा टाइटंस (Twiga Titans)
No comments:
Post a Comment