![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77797752/photo-77797752.jpg)
मैनचेस्टर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आज मैनचेस्टर में टी20 सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाने हैं। इंग्लैंड टीम की कमान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के हाथ में होगी, वहीं पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) के हाथ है। मेहमान पाकिस्तान को हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज जीतकर वह इंग्लैंड से टेस्ट हिसाब जरूर चुक्ता करना चाहेगा। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल वाले माहौल में ही खेली जाएगी। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I इंटरनैशनल मैच शुक्रवार, 28 अगस्त को खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच कहां खेला जाएगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK)के बीच सीरीज का पहला T20I मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच कितने बजे शुरू होगा?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज का पहला T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के पहले T20I मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?इंग्लैंड (ENG) और पाकिस्तान (PAK) के बीच सीरीज के पहले T20I मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment